Xiaomi ने लांच किया 43 inch का smart TV, कीमत सिर्फ 12,000 रुपए
यह TV, MI TV E43k के नाम से जाना जाएगा। MI TV E43k फुल एचडी (1920 x1080 पिक्सेल) डिस्प्ले के साथ 60 Hertz refresh rate aur 178 degree view angle मिलेगा ।MI TV E43k मैं डुएल कोर प्रोसेसर के साथ 1.4 गीगा हर्ट क्लॉक स्पीड और माली 450 mp2 जेपीयू से लैस है।
![]() |
Mi-43-inch-smart-tv |
Xiaomi ने लांच किया 43 inch का smart TV, कीमत सिर्फ 12,000 रुपए
xiaomi ने MI TV E43k को चीन में लांच कर दिया है संभावना है कि जल्द ही यह टीवी अपने भारत देश में भी xiaomi लांच कर देगा। xiaomi MI TV E43k के नाम से ही समझ आ जाता है कि यह टीवी 43 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ बाजार में आई है यह टीवी शाओमी के patchwall इंटरफ़ेसके साथ आता है जोकि आपको सभी प्रकार के कंटेंट एक ही जगह पर प्रदान कर देगा जैसे कि यूट्यूब और अमेजॉन प्राइम जितने भी सीरीज होते हैं सब आपको एक ही जगह पर प्रदान कर देगा। टीवी मे बेजल lens डिजाइन और फुल एचडी रेजोल्यूशन लिया गया है। लेकिन is me में एक खामी पाई गई है दूसरे कंपनी जैसे कि ब्लूटूथ हमें प्रदान करते हैं लेकिन यहां MI TV E43k me ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हमें प्रदान नहीं की गई है बाकी सारे एक्टिविटी हैं।
Specifications of MI TV
MI TV E43k full एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जो कि 43 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले है टीवी डुएल कोर प्रोसेसर के साथ 1.4 गीगा हर्ट्ज क्लॉक स्पीड और माली 450mp टू जेपीयू से लैस है इसके अलावा इसमें आपको 1GB राम 8GB स्टोरेज मिलती है जिसका प्रयोग ऐप डाउनलोड और गाना डाउनलोड ए मूवी डाउनलोडिंग में कर सकते हैं या वाईफाई कनेक्टिविटी और इंफ्रारेड के साथ आता है MI TV E43kमें कोई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है जैसा कि हम इस बात को ऊपर बता चुके हैं इसका मतलब यह है कि yah रिमोट कंट्रोल रहेगा ।
अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो इसके लिए हमें MI TV E43k में आपको दो HDMIपोर्ट और उनमें से एक HDMI -ARC ( high-definition मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस ऑडियो रिटर्न )चैनल को सपोर्ट करेगा इसके अलावा आपको एबी फोर्ट टो यूएसबी पोर्ट और इंटरनेट कोड भी मिलेगा जिसका उपयोग आप इंटरनेट चलाने के लिए कर सकते हैं ऑडियो के लिए हमें इन टीवी में दो 8-8 वाट के स्पीकर के साथ डीटीएम 2.0 फीचर है जिससे आप साउंड का मजा भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से उठा सकते हैं इंटरफ़ेस पर काम करता है जिसमें सभी कंटेंट एक ही तरह पर प्राप्त होता है या आपको अधिक मनोरंजन प्रदान करेगा और आपको बहुत ही आनंद आएगा इसमें कुछ pre-install app होंगे और मी एप स्टोर मिलेगा इसके अलावा इसमें एयरप्लेन और मीरा कास्ट का भी सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi ने लांच किया 43 inch का smart TV, कीमत सिर्फ 12,000 रुपए
![]() |
Mi-43-inch-smart-tv |
Price of Mi tv E43k
Xiaomi के MI TV E43K ki kimat 1099 (लगभग ₹11700 )है। फिलहाल इस हमें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं प्राप्त है कि यह टीवी भारत समेत कई अन्य ग्लोबल मार्केट में कब तक उपलब्ध कराया जाएगा जब भी जानकारी प्राप्त होगी हम अपने ब्लॉग कंटेंट के माध्यम से उपलब्ध करा देंगे।
0 comments:
Post a Comment